मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधान सभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी भी चुनावी मैदान में है. मुकेश सहनी ने इस बार अपने समाज को छोड़ भूमिहार पर दांव लगाया है. निषाद समाज से दो अन्य कैंडिडेट मैदान में हैं. मल्लाह-निषाद समाज इस उप चुनाव में किसे मदद करे, इसको लेकर आज निषाद महा पंचायत बुलाई गई थी. लेकिन मल्लाहों के पंचायत में ही महाभारत छिड़ गया. भारी बवाल के बीच महापंचायत को बिना किसी निर्णय के खत्म करने की घोषणा करनी पड़ी.
पूरा मामला
कुढ़नी उप चुनाव को लेकर निषाद संघर्ष मोर्चा के द्वारा निषाद समाज के वोटरों को एकजुट करने के उद्देश्य से केरमा स्टेडियम में निषाद महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में निषाद समाज के दोनों प्रत्याशी शेखर सहनी और संजय सहनी के पक्ष में निषाद समाज के मतदाताओं से मतदान की अपील जैसे ही निषाद संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र सहनी ने की वैसे ही वीआईपी के समर्थक हंगामा करने लगे. वीआईपी के समर्थकों ने आरोप लगाया की निषाद संघर्ष मोर्चा के नाम पर निषादों को गुमराह कर उनके वोट की राजनीति की जा रही है.
हंगामे की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं शेखर सहनी और संजय सहनी दोनों ने हंगामे की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. मल्लाह समाज से दो कैंडिडेट थे, एक पक्ष चाह रहा था कि दूसरे पक्ष को बैठा दिया जाए. इसके बाद ही विरोध शुरू हो गया. स्थिति ऐसी हो गई की मंच पर ही आयोजक व अन्य लोग भिड़ गए.
4+