पटना (PATNA): नेपाल में भारी बारिश के कारण कोसी नदी रौद्र हो गई है. कोसी नदी ने पिछले 33 साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दी. सोमवार की सुबह 4 लाख 62 हजार 345 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे सुपौल जिले के निर्मली, सरायगढ़-भपटियाही, मरौना, किशनपुर, सुपौल सदर प्रखंड सहित पड़ोसी जिले मधुबनी, दरभंगा, सहरसा के इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. सुपौल में कोसी तटबंध के भीतर बसे दर्जनों गांव जलमग्न हो गए है. सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
कोसी के रौद्र रूप देख सुपौल जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड पर है. सुपौल डीएम कौशल कुमार ने सोमवार को विभिन्न सुरक्षा तटबंधों का निरीक्षण कर अभियंताओं को सतत निगरानी बरतने और तटबंध एवं स्परों पर निरोधात्मक कार्य के निर्देश दिए है.
4+