पटना(PATNA): आज 15 अगस्त के दिन 77 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना स्थित गांधी मैदान में तिरंगा झंडा फहराया. इस दौरान मैदान को पूरे अच्छे तरीके से सजाया गया था. जहां सुबह के 9 बजे सीएम नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. वही यहां भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो. इस समारोह को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही इंतजाम करके रखा गया था, ताकि सीएम के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई बाधा ना आए. उपायुक्त से लेकर डीएम तक इस को सफल बनाने के प्रयास में लगे थे.
सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में किया झंडोत्तोलन
कई मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार का एक अलग इतिहास रहा है. स्वतंत्रता संग्राम में बिहार के लोगों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कम बारिश और किसानों की परेशानी पर इस कुमार ने कहा कि जुलाई-अगस्त माह में कम बारिश की वजह से किसानों को धान की रोपाई करने में कठिनाई को देखते हुए बिहार सरकार ने किसानों को राहत दी है.किसानों को धान की रोपाई के लिए 96 हजार लोगों को अनुदान दिया गया है. इसके साथ ही 65 पैसे प्रति यूनिट बिजली भी दी गई. पुलिस प्रशासन की सशक्तता पर कहा कि बिहार में पुलिस बल में बढ़ोतरी की गई है. अतिरिक्त वाहन भी दिया गया है. अग्निशमन वाहनों को हर जिलों में दिया गया है.
सीएम ने कहा किसानों के साथ बिहार सरकार हर स्थिति में खड़ी है
इसके साथी हिंदू धर्म के आस्था से जोड़ी मुद्दों पर नीतीश कुमार ने कहा कि 419 मंदिरों को चार दिवारी भी किया गया है. नहीं बिहार में सांप्रदायिक दंगों में भी काफी हद तक कमी आई है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर मजबूती से काम किया गया है और 21 हजार प्राथमिक विद्यालय खोले गए हैं. नियोजित शिक्षकों को लेकर नीतिश कुमार ने कहा बीपीएससी के माध्यम ने परीक्षा हो रहा है, उसे हो जाने दीजिए, आगे आप लोगो के लिये सरकार बहुत कुछ करने वाली है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जो शिक्षक स्कूल में अच्छे से बच्चों को शिक्षा नहीं देगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जाने नीतीश कुमार ने क्या कहा
वहीं बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सीएम ने कहा कि डीएमसीएच हॉस्पिटल के विस्तारीकरण का काम होगा. पटना पीएमसीएच,5000 नालंदा मेडिकल कॉलेज इन हॉस्पिटल 2500, इंदिरा गांधी हॉस्पिटल,2500 मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच हॉस्पिटल में25000 बेड की संख्या बढ़ेगी.
4+