किशनगंज: रणक्षेत्र में तब्दील हुआ ईदगाह, आपस में भिड़े बिहार और बंगाल के नमाजी, लाठी डंडों से कर दी एक-दूसरे की पिटाई
.jpeg)
किशनगंज(KISHANGANJ): मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले में ईद की नमाज पढ़ने को लेकर दो गुट आपस में ही भीड़ गए.जहां हजारों नमाजियों ने लाठी डंडों से एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे दर्जनों लोग चोटिल हो गए. मारपीट और हंगामे की वजह से मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग इधर उधर भागते नजर आए. दरअसल पूरा मामला किशनगंज जिले के पहाड़ कट्टा थाना क्षेत्र स्थित पनासी पंचायत के रत्न पुर हाइस्कूल के निकट स्थित ईदगाह का है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ईदगाह में ईद के मौके पर सैकड़ो साल से बिहार और बंगाल के निवासी नमाज अदा करते है.
लाठी डंडों से कर दी एक दुसरे की पिटाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि बंगाल और बिहार वालो के लिए अलग अलग समय निर्धारित है जहां पहले बंगाल के लोग नमाज अदा करते है उसके बाद बिहार के नमाजियों द्वारा नमाज अदा की जाती है,लेकिन सोमवार को बंगाल के लोगों ने निर्धारित समय से अधिक समय नमाज में लगा दिया, जिसकी वजह से चिलचिलाती धूम में खड़े बिहार के लोगों का गुस्सा भड़क उठा और फिर क्या था देखते ही देखते पूरा ईदगाह रणक्षेत्र में बदल गया. हाथों में लाठी डंडे से लैश लोग आपस में ही भीड़ गए और एक दूसरे की पिटाई करने लगे.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे पर हमला कर रहे है.इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस जवान भी गुस्साए लोगों को रोकने में असफल साबित हो रहे थे.वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ठाकुरगंज एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार सिंह,पहाड़ कट्टा थाना अध्यक्ष धनजी कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही कई थानों की पुलिस भी पहुंची और किसी तरह समझा बुझा कर मामला शांत करवाया गया तब जाकर बिहार के लोगों ने नमाज अदा किया.
4+