पटना के PMCH के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल किया खत्म, जानिए अस्पताल के प्राचार्य ने क्या कहा


पटना(PATNA):पटना के पीएमसीएच में जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल 48 घंटे के बाद खत्म हो गई है और इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अस्पताल के प्राचार्य कौशल किशोर ने बताया है कि हमारे जूनियर डॉक्टर देर शाम वापस आ गए है.
पढ़े अस्पताल के प्राचार्य ने क्या कहा
पटना जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता के दौरान अस्पताल परिसर में जूनियर डॉक्टर की सुरक्षा की व्यवस्था का आश्वासन मिलने के बाद जूनियर डॉक्टर ने अपना हड़ताल खत्म किया है, पटना जिला प्रशासन के आदेश के बाद पीएमसीएच अस्पताल के इमरजेंसी के मुख्य द्वार पर बिहार पुलिस के जवानों की प्रति नियुक्ति की गई है इससे अस्पताल में मौजूद जूनियर डॉक्टर बिहार पुलिस के जवानों के प्रति नियुक्ति के बाद सुरक्षित महसूस कर रहे है.
4+