मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा इलाके में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने अपनी चुनावी सभा का शंखनाद कर दिया. नड्डा का यह कार्यक्रम कई मामलों में महत्वपूर्ण है. मुजफ्फरपुर में नीतीश और तेजस्वी पर जमकर बरसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और कहा बिहार में आ गया है जंगलराज. कोई सुरक्षित नहीं है यहां पर. बिहार में जनता के जनादेश का अपमान सीएम नीतीश कुमार ने किया है जबकि हम बिहार का सत्ता सुख लेने नहीं आए थे हम बिहार का नेतृत्व करने के लिए आए थे. जेपी नड्डा ने कहा की बिहार अब बदलाव देख रहा है आज यहां उमड़ी भीड़ ये बता रही है कि बिहार में जल्द बदलाव होगा.
मिशन 2024 पर जेपी नड्डा
सीधे तौर पर भाजपा ने अपने सहयोगियों को यह संदेश दिया है की अगले लोकसभा चुनाव में किसी सहयोगी दल की मनमानी नहीं चलेगी. यदि कोई भी सहयोगी दल दबाव बनाकर सीट लेने का प्रयास करेगी तो ऐसी स्थिति में भाजपा अकेले भी चुनाव लड़ सकती है. अभी वैशाली लोकसभा सीट पर लोजपा (पारस गुट ) का कब्जा है और यहां से वीणा देवी सांसद हैं. इसी तरह सीतामढ़ी जहां जदयू से सांसद हैं वहां भी भाजपा अध्यक्ष का कार्यक्रम होना तय है. बिहार भाजपा के बड़े चेहरे भले ही इस बात से इंकार कर रहे हों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की उपस्थिति में बिहार भाजपा के नेताओं ने मंच से जिस तरह बिहार के कुल चालीस सीटों पर चुनाव लडने की चर्चा की वह बहुत कुछ कह गया. जे पी नड्डा ने अपने भाषण में जंगलराज से लेकर सुशासन तक की चर्चा की. बिहार में हो रहे विकास को भाजपा की देन बताते हुए आम जनता से पूछा की बिहार को आगे बढ़ाने के लिए आप लोग अकेले भाजपा की सरकार बनवाना चाहते हैं या नहीं चाहते हैं.
4+