जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार के जहानाबाद जिले में मदरसा संचालक की ओर से नाबालिग लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर लेकर भगा ले जाने के मामले में हंगामा बढ़ता जा रहा है.अब मदरसा के शिक्षक पर देह व्यापार और यौन शोषण का आरोप लग रहा है.जहानाबाद में अल्बानात एकरा अकैडमी के शिक्षक अब्दुल मन्नान द्वारा झाड़ फूंक के बहाने छात्राओं के साथ यौन शोषण करने और बहला फुसलाकर अन्यत्र ले जाने की बात कही जा रही है.
तीन दिनों तक यौन शोषण करने के बाद लड़की को छोड़कर फरार हुआ आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार मदरसा शिक्षक अब्दुल मन्नान बीते 7 दिसंबर को जहानाबाद की एक लड़की को नौकरी दिलाने की झांसा देकर ले भागा था.जब लड़की घर नहीं लौटी तो, लड़की के माता को संदेह होने हुआ, तब नगर थाना में लिखित आवेदन देकर अब्दुल मन्नान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जब अब्दुल मन्नान को प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी मिली, आरोपी तीन दिनों तक यौन शोषण करने के बाद लड़की को जहानाबाद छोड़कर फरार हो गया.
जानिए पीड़िता ने क्या लगाया आरोप
वहीं लड़की का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज हुए करीब एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है, फिर भी अब्दुल मन्नान पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.पुलिस फरार चल रहे मन्नान को गिरफ्तार करना नहीं चाहती है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस के दबाव में उसने कोर्ट में गलत बयान दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि लड़की फिर से बयान देना चाहती है, इसके लिए कोर्ट से सलाह मांगी गई है.
4+