वक्फ बिल पर मचे सियासी भूचाल पर जदयू का डैमेज कंट्रोल, आनन-फानन में शुरू की पीसी, लेकिन सवाल सुनते ही भागे

पटना(PATNA):वक्फ बिल को लेकर पूरे देश में राजनीति गरमाई हुई है, तो वहीं बिल का समर्थन करने के बाद मुस्लिम नेताओं और समुदाय के लोग नीतीश कुमार से नाराज है.इसी को देखते हुए जदयू पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है.जेदयू के सारे बड़े मुस्लिम नेता गोलबंद होकर आज प्रेस कांफ्रेंस किया.खास बात यह रही कि इस प्रेस कांफ्रेंस में वे नेता भी दिख रहे थे, जो वक्फ बिल का खुलकर विरोध कर रहे थे. बिल को लेकल जेडीयू के स्टैंड के खिलाफ थे.
सवाल सुनते ही पीसी छोड़कर भागे गुलाम गौस
वहीं पार्टी के विधान पार्षद गुलाम गौस खुलकर विरोध में थे. आज के प्रेस कांफ्रेंस में वे दिखे जरूर, पर उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. वे साईड-लाइन में बैठे दिखे. जेडीयू के मुस्लिम नेता अपनी बात बोले और पत्रकारों ने जैसे ही सवाल पूछना शुरू किया, आनन-फानन में सभी उठ कर चल दिए.
सवालों से बचते दिखे सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष
सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह पत्रकारों से बचते नजर आये.जब बाहर निकले उनसे जब पत्रकारों ने पूछना शुरू किया तो वे भागने लगे, और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा अल्पसंख्यक का हितैषी ऐसी कोई नहीं हो सकता, लेकिन जब उनसे बिल के बारे में पूछा गया तो कह रहे हैं कि मैं पढ़ूंगा तब बताऊंगा उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है.
खालिद अनुमान ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है
वहीं बिहार विधान परिषद के सदस्य खालिद अनुमान ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है हम लोगों ने जो कहा था उसे पूरा किया गया है, लेकिन फिर भी इस बिल को पूरी तरह से जब कानून बन जाएगा तो हम लोग देखेंगे कि किस तरीके से यह बिल मुसलमान के हक में है उसके बाद बात की जाएगी.
4+