BREAKING:वक्फ बिल का समर्थन करना शाहनवाज हुसैन को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर मिल रही जान से मारने की धमकी

पटना(PATNA):वक्फ बिल को लेकर पूरे देश में सियासी का घमसान मचा हुआ है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने इसका समर्थन करते हुए बिल को लोकसभा में पास कर चुकी है तो वहीं इसके विरोध में भी विपक्षी दल लगातार इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर बयान बाजी का दौर जारी है.वहीं पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन इस बिल के समर्थन में रहने की वजह से उन्हें गद्दार करार दिया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर मिल रही है जान से मारने की धमकी
आपको बताये कि इस बिल को लेकर बीजेपी को विपक्षी दल सभी तरफ से घेर हुए है. वहीं मुस्लिम समुदाय भी इस बिल के विरोध में काफी हंगामा कर रहे हैं. वहीं शाहनवाज हुसैन को भी बिल के समर्थन करने के विरोध में काफी ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है. शाहनवाज हुसैन को लगातार है सोशल मीडिया पर लोग बुरा भला कह रहे हैं, उन्हें गद्दार तक कहा जा रहा है.वहीं जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं.
पढ़ें धमकियों पर क्या बोले शाहनवाज हुसैन
धमकी मिलने मामले में बीजेपी नेता मो शाहनवाज हुसैन ने समस्तीपुर में कहा कि वक्फ बिल के फायदे को मजबूती के साथ लोगो के बीच रखने पर मुझे सोशल मीडिया और फोन पर धमकी भी मिल रही है परन्तु इससे मैं किसी तरह से डरने वाला नहीं हूँ.
रामनवमी का पर्व बिहार में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह तो बंगाल में होता है जब जय श्रीराम का नाम लेते ही ममता दीदी भड़क जाती है,लेकिन बिहार में नीतीश कुमार रामभक्त है और अच्छे तरीके से रामनवमी मनाई जा रही है.
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि नया वक्फ बिल मुस्लिम समुदाय के लोगो के फायदे के लिए ही लाया गया है लेकिन विपक्ष लोगो को गुमराह करने का काम कर रहा है.नीतीश कुमार के शासन की प्रशंसा करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के विकास के लिए वे दिन रात मिहनत कर रहे है।नीतीश कुमार ने जितना काम अल्पसंख्यकों के लिए किया है उसका पसंगा मात्र भी लालू प्रसाद ने नही किया है.वक्फ बिल आने के बाद जेडीयू के मुस्लिम नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने और विधानसभा चुनाव में असर पड़ने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसमे जेडयू के एक भी बड़े नेता शामिल नही है.साथ ही बिल आने से विधानसभा चुनाव में एनडीए को और ज्यादा वोट मिलने का दावा भी किया.
4+