अररिया(ARAIYA): आरजेडी विधायक यदुवंश कुमार यादव की ओर से ब्राह्मण को विदेशी कहे जाने के सवाल पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री और राजद नेता प्रो. चंद्रशेखर यादव ने इसे गलत करार दिया. और कहा कि हजारों साल से बसे हुए पुरखों को विदेशी कहना ठीक नहीं है. गलतियां मनुवाद में है. ब्राह्मणवाद में है. ब्राह्मणों में नहीं है. शिक्षा मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि यदुवंश कुमार यादव ने गलत बयान दिया है. जिसका समर्थन हमारी पार्टी नहीं करती है.
यदुवंश के ब्राह्मणों पर दिये विवादित बयान पर शिक्षा मंत्री का पलटवार
आपको बता दें कि राजद नेता यदुवंश कुमार यादव के ब्राह्मणों पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि एक भी ब्राह्मण भारत देश के नहीं है. इनके डीएनए की जांच से ये खुलासा हुआ है. इन्हें उस वक्त वहां से भगाया गया ओर ये सभी भारत आये हैं. इसके आगे कहा कि ये सभी हमें आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. ये लोग फुट डालने का काम करते हैं. अब इन्हें यहां से भगाना होगा.
4+