अररिया(ARARIA): जिले के कुख्यात शराब तस्कर को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भोगेन्द्र राय पर जिले सहित किशनगंज थाने में भी कई मामले दर्ज हैं. इस गिरफ्तारी को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर रानीगंज थाना क्षेत्र के ठेकपुरा वार्ड नंबर 15 का रहनेवाला है. ये पिछले कई वर्षों से पश्चिम बंगाल में रहकर शराब तस्करी का नेटवर्क चला रहा था. इसके द्वारा बंगाल से रहकर शराब का छोटा बड़ा खेप बिहार के विभिन जिलों में भेजा जाता था. एसपी ने बताया कि अभियुक्त भोगेन्द्र राय ने रानीगंज में चेकिंग के दौरान पुलिस पर भी हमला किया था. इस घटना को लेकर उसपर रानीगंज थाना में मामला दर्ज भी किया गया है.
एसपी ने बताया कि पुलिस को पिछले तीन वर्षों से इसकी तलाश थी. बताया कि अभीतक के मिली जानकारी के अनुसार ये विभिन थाना के 13 कांडों में वांछित था. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भोगेन्द्र राय भागलपुर में छिपा हुआ है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर भागलपुर के लिए रवाना किया. टीम ने भागलपुर के बरारी थाना के सहयोग से उसे शनिवार को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. पुलिस उस दिशा में काम कर रही है. एसपी ने बताया कि भोगेन्द्र राय की गिरफ्तारी से शराब की तस्करी पर अंकुश लगेगा.
4+