पटना(PATNA): होमगार्ड के डीजी शोभा ओहोतकर और आईपीसी आधिकारी विकास वैभव की बीच इन दिनों ठन गई है. पिछले दिनों विकास वैभव ने होमगार्ड के डीजी पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था कि मैडम छोटे अधिकारियों से गाली गलौज करती हैं जिसके बाद डीजी शोभा ओहोतकर विकास वैभव से स्पष्टीकरण मांगा था जिसके बाद आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने सरकार से गुहार लगायी है कि उन्हें तत्काल होमगार्ड आईजी के पद से कार्यमुक्त कर दिया जाए. विकास वैभव ने बिहार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरा अब एक भी दिन उनके अधीन काम करना गंभीर खतरे की घंटी से कम नहीं है. मुझे आशंका है कि वहां काम करने पर कार्यस्थल पर ही मेरे साथ गंभीर अप्रिय घटनाएं घट सकती है. मुझे ऐसी क्षति पहुंचाई जा सकती है तो मेरे लिए अपूर्णीय हो. इसलिए मुझे वहां से मुक्त कर किसी दूसरी जगह पर तैनात किया जाए. विकास वैभव ने तत्काल दो सप्ताह की छुट्टी भी मांगी है.
4+