भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के बाईसबिघी चौक के समीप से शाम करीब छह बजे सीआईटी ने एक अपराधी को पिस्टल,कट्टा और चार गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपित की पहचान चंपानगर गढ़कछारी निवासी मो. नूर इस्लाम के रूप किया है. नाथनगर इंस्पेक्टर मो. खलीक उजमा ने बताया कि डीएसपी के गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएटी की टीम गठित किया गया था. सीआईएटी सेक्टर 4 की टीम ने नाथनगर थाना को सुपुर्द कर दिया है. आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल एवं एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के पूछताछ के दौरान उसके घर से एक देसी कट्टा , एक पिस्टल का मैगजीन एवं 315 का दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. आरोपित के निशानदेही पर सघन छापेमारी की जा रही है.
4+