गोपालगंज(GOPALGANJ):दिल्ली और गोपालगंज पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर अंतराष्ट्रीय साइबर हैंडलर को शनिवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान सलमान अली के रूप में की गई है. जो बरौली थाना क्षेत्र के संदली गांव का निवासी है.
गोपालगंज से धराया अंतराष्ट्रीय साइबर हैंडलर
मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नॉर्थ दिल्ली की साइबर ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग देनेवाला हैंडलर गोपालगंज में छिपा है. जिसके बाद दिल्ली और गोपालगंज पुलिस ने बरौली थाने के संदली गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सलमान अली को उसके घर से पुलिस ने धर दबोचा. ये साइबर अपराधियों को प्रशिक्षण देने का काम करता था. इसके साथ ही साइबर फ्रॉड से पैसे को कमाकर दुबई भेजता था.
पुलिस ने 17 सिम कार्ड, कई बैंकों के 18 डेबिट और कई चीजें की बरामद
पुलिस ने इसके पास से विभिन्न कंपनियों के 17 सीमकार्ड, कई बैंकों के 18 डेबिट कार्ड, 10 आईफोन, कई महंगे मोबाइल, दो लैपटॉप, इंटरनेट का राउटर, पासपोर्ट समेत अन्य आपत्तिजनक सामान को जब्त किया है. वहीं पुलिस ने सलमान अली ने दिल्ली पुलिस को हैंडओवर कर दिया है. वहीं, पुलिस जांच कर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अन्य साइबर अपराधियों की तलाश के लिए एसआइटी गठित
वहीं साइबर हैंडलर की गिरफ्तारी के बाद उसके गिरोह से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी बनायी है. एसआइटी ने साइबर अपराध से जुड़े सदस्यों की तलाश मे छापेमारी शुरू कर दी है. गोपालगंज के अलावा अन्य जिलों में भी साइबर अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है.
4+