पटना(PATNA) बिहार विधानसभा का घेराव कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने कुछ दिन पहले जमकर लाठियां बरसाईं थी. जिसमे जहानाबाद जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई थी. जिसके बाद बीजेपी लगातार बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रोशित है.
विजय कुमार सिंह की मौत के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
वहीं बिहार सरकार की ओर से किये गये लाठीचार्ज के खिलाफ आज 15 जुलाई को पटना में धरना प्रदर्शन किया गया. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के बाहर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत पार्टी के नेतागण मौजूद रहे.
चिराग ने कहा बिहार सरकार की ओर से लाठीचार्ज शर्मनाक
वहीं पटना पहुंचते ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि जिस बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया, वो शर्मनाक है. जिस मुख्यमंत्री को जनता ने तीसरी नंबर की पार्टी का नेता बनाया, जिसका कोई जनाधार नहीं है. उससे इस्तीफा क्या मांगा जाए. रही बात आरजेडी की तो कुछ दिन पहले ही उन्हें भी लाठी खानी पड़ी थी. वहीं चिराग ने कहा कि 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की बैठक में वो शामिल होंगे.
4+