सहरसा (SAHARSA) : बिहार में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. आए दिन ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं जो बिहार की शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर दें . शर्मसार कर देने वाला मामला बिहार से फिर से सामने आया है. इस वाइरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शिक्षक कक्षा में बैठ मोबाइल में रील्स देखने में व्यस्त है. वहीं एक छात्र उनके सर से जूए निकाल रहा है. यह मामला सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर का है. इस वीडियो में गुरुजी अपने मोबाइल को देखने में इतने व्यस्त है कि उनकी इस करतूत का वीडियो भी बन गया और उन्हें पता तक नहीं चला. यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि इसी विद्यालय का प्रधानाध्यापक है. जो आराम से कुर्सी पर पैर चढ़ा कर रील्स का आनंद उठा रहें है और बच्चे से अपने सिर के जुवए निकलवाते हुए मालिश भी करवा रहें है.
पढ़ाई की जगह मसाज करने की ट्रेनिंग
बिहार में शिक्षा का स्तर इतना गिर गया है कि अब सरकारी विद्यालय मसाज सेंटर बन कर रह गया है, ऐसा लगता है मानो शिक्षक बच्चों को पढ़ाई की जगह मसाज करने की ट्रेनिंग दे रहे है. खुद तो पढ़ लिखकर शिक्षक बन गए लेकिन उन बच्चों का क्या होगा जिनके भविष्य को संवारने की जिम्मेवारी इनके लापरवाह कंधो पर है. वहीं इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि आज मुझे संज्ञान में आया है, हम इसकी जॉच करवा रहे है,जांच के बाद यह प्रकाशित हो जाएगा वहीं रिपोर्ट लेने के बाद जो भी सामने आएगा ,नियम संगत हम उनके विरुद्ध करवाई करेंगे.
शिक्षा के नाम पर मजाक
इस वीडियो पर अब कई सवाल खड़े हो रहें है. इस वीडियो ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि यदि बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल कुछ इस प्रकार है तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा. ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसमे सिक्षा का मजाक बनते देखा गया है. न जाने इसपर कब तक लगाम लगेगा और बच्चों का भविष्य सुधरेगा.
4+