सहरसा (SAHARSHA) : बिहार के सहरसा में सोमवार की देर रात को असमाजिक तत्वों के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया. मौके से प्रतिमा का टूटा सिर बरामद हुआ है. घटना सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी चौक की बताई जा रही है.
शांत कराने में जुटी पुलिस
वहीं नेता जी की प्रतिमा को खंडित किए जाने को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने उग्र प्रदर्शन कर घंटों तक सड़क जाम रखी थी. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुटी.
दो बार तोड़ा गया प्रतिमा
आक्रोशित NSUI के नेता मनीष कुमार के मुताबिक, लगातार सात वर्षों में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को दो बार तोड़ा जा चुका है. मनीष ने कहा कि अमूमन जो देश भक्त हैं वे हमारे दिल में होते हैं. हमारे जिगर में होते हैं. हम लोगों ने उसी सोच से यहां नेता जी की प्रतिमा स्थापित की थी. इससे पहले सात साल पहले भी तोड़ गया था और उसी समय तिरंगा मार्च निकाला था. उसी समय से जिला प्रशासन से मांग की गई थी कि यहां चौक पर स्थायी पुलिस चौकी की व्यवस्था हो. लेकिन आज तक पुलिस चौकी का निर्माण नहीं हो सका है. इस वजह से आम आदमी तो दूर की बात है. महापुरुषों की प्रतिमाएं भी असुरक्षित हैं. इसका जीता जागता उदाहरण है आप देख रहे हैं. उनका सर कलम मतलब मृत पुरुष का, देशभक्त का सर कलम करके असामाजिक तत्वों के द्वारा रात में रख दिया गया.
उन्होंने ये भी कहा कि हम लोगों की मांग है कि उनकी एक भव्य प्रतिमा लगे और गोलंबर का निर्माण हो. जो जिला प्रशासन के द्वारा ही गोलंबर को हटाया गया था, उसका निर्माण हो. स्थायी पुलिस चौकी हो. यही हम लोगों की मांग है. इसी मामले एवं मांगो को लेकर आज हमलोगों ने सड़क जाम किया.
समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को करवाया गया शांत
वहीं मौके पर पहुंचे सदर थाना अध्य्क्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों के लोगों के द्वारा तोड़ा गया है. इसी को लेकर आक्रोशित लोगों ने रोड जाम किया था. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया है. जिन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उनकी पहचान की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी .
4+