बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय में गंगा नदी में स्नान करने के दौरान दो मासूम बच्चे की डूबकर मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानटोल स्थित गंगा नदी की है.
गंगा नदी में स्नान करने गए थे बच्चे
बताते चलें कि दोनों मासूम बच्चे गंगा नदी में स्नान करने के लिए गया थे. उसी दौरान दोनों नहाने के क्रम में डूब गए. डूबते देख लोगों ने दोनों मासूम बच्चे को बचाने का प्रयास किया. लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण लोग नहीं बचा सके और दोनों मासूम बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गांव में चीख पुकार मच गई. वहीं परिजनों को मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों के शव को निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है.
दोनों मृतक की पहचान पंचवीर पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी सत्यपाल महतो के 15 वर्षीय पुत्र मसुदन कुमार तथा बुलबुल चौधरी के 13 वर्षीय पुत्र हरेराम कुमार के रूप में हुई है.
4+