पटना(PATNA): बिहार में पटना हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी पकड़उवा विवाह नहीं रुक रहा है. पटना सिटी न्यायालय के कड़े आदेश के बावजूद भी पटना के बाहरी बेगमपुर में मंगलवार को जबड़िया शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमें लड़के के पिता ने पटना के बाईपास थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. जिसमें उन्होंने जबरन शादी के लिए लड़की के परिवार सहित एनजीओ के कुछ महिलाओं को आरोपी बताया है. वहीं इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रामीणों ने पूजा कुमारी और गणेश का विवाह शिव मंदिर में कर दिया
मामले की मिली जानकारी के मुताबिक पटना की रहनेवाली लड़की पूजा कुमारी के परिजन मंगलवार को एनजीओ के कुछ लोगों के साथ बाहरी बेगमपुर के गणेश कुमार के घर पहुंच गए. वहीं मामले में आसपास के लोगों ने बताया कि पूजा कुमारी काफी दिनों से गणेश कुमार के घर पर आकर शादी के लिए दबाब बना रही थी. इस मामले को लेकर पूजा कुमारी मंगलवार को गणेश के घर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पूजा कुमारी और गणेश का विवाह मोहल्ले के एक शिव मंदिर में कर दिया गया. जिसके बाद लोगों ने गणेश पर लड़की को घर ले जाने का दबाब बनाना शुरु कर दिया.
लड़के के पिता ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
इस मामले को लेकर गणेश के पिता रवनीश कुमार ने आरोप लगाया कि उनके बेटा को जबरदस्ती उठाकर शादी कर दी गई है. वहीं उनके अधिवक्ता मुकेश मिश्रा ने बताया कि जिस तरीके से जबरदस्ती शादी कराई गई है वह शादी किसी भी तरह का मान्य नहीं है.इस मामले को लेकर बाईपास थाने में लड़के के पिता रविनेश कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए इसे जबरन शादी की बात बताई है. लड़के के पिता का यह आरोप है कि मंगलवार को पूजा कुमारी अपने कुछ परिजनों के साथ और एनजीओ की महिलाओं के साथ उनके घर पहुंच गई और उनके लड़के को जबरदस्ती उठाकर शादी करवा दी.
4+