टीएनपी डेस्क (TNP DESK): नए साल की गिनती अब दिनों में ना होकर घंटों में बची है, वहीं नए साल की पूर्व संध्या और नए साल के आगवन को लेकर शराब के शौक़ीनों के लिए बिहार में बड़े पैमाने पर शराब की खेप खपाने की तैयारी हो रही है. शराब बंदी वाले बिहार में शराब तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खेप दूसरे राज्यों से बिहार ल रहे हैं. ताकि नए साल की शुरूआत में ही मोटी रकम कमाई हो जाए. वहीं शराब तस्करी को रोकने के लिए बिहार पुलिस पूरी तरह से चौकन्नी है. इन सबके बीच यूपी-बिहार के सीमावर्ती कुशीनगर जिले से एक चौकने वाली खबर सामने आई है जहां शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया और फिर शराब की खेप सहित फ़रार हो गए.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि गोपालगंज से एक कार में शराब की खेप बिहार लाई जा रही है. जिसके बाद उत्पाद टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र में अपनी सीमा के अंदर पकड़ी चौराह पर नाकेबंदी कर दी. इसी बीच एक स्कॉर्पियों कार उत्पाद टीम को देख भागना शुरू कर दिया. भागता हुआ देख उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करों का पीछा शुरू किया, लेकिन पीछा करने के दौरान गाड़ी रामपुर बंगरा में फंस गई. वहीं वाहन फंसने के बाद शराब माफियाओं ने फोन कर कुछ असामाजिक तत्वों को बुलाकर पथराव शुरू कर दिया. पथराव से उत्पाद विभाग को गाड़ी छोड़ वहां से लौटना पड़ा. वहीं इसकी सूचना यूपी के तरेया सुजान थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को वहां से बाहर निकाला.
शराब तस्करों का बढ़ा मनोबल
इस घटना के बाद यह कहना लाजमी है कि जिस प्रकार बिहार में शराब तस्कर अपने कारनामे दिखा रहे हैं उससे यह स्पष्ट है कि बिहार में शराब तस्करों का मनोबल काफी बढ़ गया है. हालांकि देखना यह होगा कि इस घटना के बाद बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम क्या कुछ कार्रवाई करती है.
4+