टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपना एक संदेश जारी किया है.उन्होंने भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया में 'मोदी का परिवार' टैगलाइन हटाने का आग्रह किया है.मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने मोदी के साथ पारिवारिक संबंध को बताने के लिए यह लिखा था.
मोदी का परिवार' क्यों लिखना पड़ा
राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में कहा था कि नरेंद्र मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है तो वह क्या करेंगे.इस पर भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं के बीच यह होड़ लग गई कि वे सभी अपने को मोदी का परिवार बताने में लग गए. सभी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ दिया.
प्रधानमंत्री ने और क्या कहा, जरूर जानिए
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि एनडीए की यह लगातार जीत बेहतर काम करने का जनादेश है.उन्होंने यह भी कहा कि मोदी का परिवार जोड़ने से उन्हें बहुत ताकत मिली है.अब काम करने का समय आ गया है.इसलिए परिवार के रूप में हम सभी एकजुट और मजबूत डोर से बंधे हैं.अब समय आ गया है कि सोशल मीडिया एक्स से सभी लोग मोदी का परिवार हटा लें.
4+