बेगूसराय (BEGUSARAI) : बिहार में लाख सख्त कानून के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं होते रहती है. कुछ लोगों ने तो हर्ष फ़ाइरिंग करना मानो रिवाज बना लिया हो. आए दिन लोगों के घायल होने या मरने की खबर सामने आते रहती है. लोगों के अंदर कानून का डर जैसे खत्म सा हो गया है जिसकी वजह से ये कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है. जहां अचानक शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया. इस फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. समारोह में गोली चलते ही भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. बता दें कि घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के गांव की है. घायल युवक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश साहनी का पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है. वहीं इस घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को लगी मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
जानिए कैसे हुई घटना
इस मामले में परिजनों ने बताया कि गांव में ही एक लड़की का शादी समारोह था. शादी समारोह में बरात आया और इस दौरान अमन कुमार डीजे पर डांस करने के लिए गया था तभी कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान ही अमन कुमार को गोली लग गई. गोली लगते ही अमन कुमार जमीन पर गिर गया और वहां पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गया. आनन-फानन में उसे उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
4+