हाजीपुर (HAZIPUR) : सारण जिले के सोनपुर से लूटपात की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पंजाब नैशनल बैंक में बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान लुटेरों ने दो होमगार्ड को गोली मार दी. जिसमें एक की सिर में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे के पेट में गोली लगने के कारण हालत गंभीर बताई जा रही है. यह पूरी घटना वहां मौजूद CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसे सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर पुलिस अपराधियों को ढूंढ रही. इस मामले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
12 लाख रुपये की हुई लूट
इस लूटकांड में कुल 5 अपराधी शामिल थे. मोटरसाइकिल सवार पांच लुटेरों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे मिली जानकारी अनुसार इस दौरान लुटेरों ने बैंक के अंदर पांच राउंड गोली चलाई है. जिसमें एक गोली मैनेजर के केबिन और चार बैंक के बाहरी हिस्से में चलाई गई है. इस घटना में अपराधी 12 लाख रुपए की कैश लूट कर फरार हो गए.
जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद अब पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वही पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों को सील करने का आदेश भी दिया गया है.
4+