पटना(PATNA): बिहार में राजनीतिक तंज और बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पक्ष-विपक्ष के नेता लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. इसके साथ ही दुसरी पार्टी का विरोध करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच आरजेडी नेता श्याम रजक ने केंद्र सरकार के खिलाफ पटना के जेपी मूर्ति इनकम टैक्स गोलंबर से विधानसभा सप्तमूर्ति शहीद स्मारक तक मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला.
देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है- श्याम रजक
इस दौरान आरजेडी नेता श्याम रजक ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश में संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बनाया जा रहा है. सीबीआई और ईडी जैसे प्रतिष्ठित सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश में सांप्रदायिक नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही आईटी एक्ट 20–21 में संशोधन किये जाने के विरोध में मौन जूलूस निकाला गया है.
देश में आज अघोषित आपातकाल की स्थिति
बीजेपी पर हमला करते हुए श्याम रजक ने कहा कि देश में आज अघोषित आपातकाल है. देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. विपक्षी एकता के नेता अघोषित आपातकाल के खिलाफ रणनीति बनाकर इसको रोकने का काम करेंगे. और देश को खतरा पहुंचानेवालों को सत्ता और देश से बाहर करेंगे.
4+