बिहटा(BIHTA): पुलिस तथा खनन विभाग के लाख दावे के बावजूद बिहटा- मनेर क्षेत्र में अवैध बालू खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर बिहटा में अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर सैकड़ों राउंड गोलीबारी हुई है. जिसमें दो व्यक्ति को गोली लगी हैं. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामविचार राय के रूप में हुई है. दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अवैध उत्खनन को लेकर दो गुटों में सुबह से ही गोलीबारी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के पथलौटिया गांव में बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हो रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक राजीव मिश्रा के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गई. बिहटा थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में विशेष कार्य बल तथा पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. मौके पर पहुंची पुलिस को नियंत्रित करने में लगे है. वही गांव वालों ने 2 बालू माफिया के गुर्गों खदेड़ कर घेर लिये है. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. घटनास्थल पर पुलिस एवं STF की टीम कैम्प कर रही है.
4+