हाजीपुर(HAJIPUR): महाशिवरात्रि पर आपने जगह जगह शिवजी की आराधना, पूजा और जुलूस देखे होंगे. लेकिन हाजीपुर के शिवबारात की बात ही अलग है. सैकड़ो झाकियां, लाखों का हुजूम, ढोल नगाड़े, उड़ते गुलाल बीच शिवजी का गाड़ीवान बने शिव - पार्वती की पालकी को हांकते मंत्री जी की बैलगाड़ी. ये दृश्य है हाजीपुर के परम्परागत शिवबारात का और शिवबारात में शिवजी की पालकी हांकने वाले स्थानीय नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से जुड़ी परम्परा का.
लाखों की संख्या में आते हैं शिव भक्त
हाजीपुर में शिवबारात का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. वैसे तो देश भर में आज शिवरात्रि धूम धाम से मनाया जा रहा है. लेकिन हाजीपुर में महाशिवरात्रि पर यहां से निकलने वाली शिव बरात की रौनाक देखने वाली होती है. वैशाली ही नहीं आस पास के कई जिलों से लाखों की संख्या में लोग हाजीपुर में शिव बरात को देखने आते हैं. इस शिव बारात में पुराणों में बताये गए शिव बारात की पूरी झलक देखने को मिलती है. हाथी, घोड़े सहित बैंड बाजे, ढोल मंजीरे तो होते ही हैं साथ ही शिव के बारात में भूत पिशाचों की फ़ौज साथ चलती है.
हाजीपुर के प्रसिद्ध बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात की झांकी निकली. बारात में बैंड बाजा के साथ तरह तरह के भूत प्रेत, अनेकों भगवान की झांकी का अद्भुत नजारा दिखता है. झांकी देखने को लाखों की संख्या में श्रद्धालु शहर में उमर पड़े थे. पतालेश्वर मन्दिर से लेकर लगभग चार किलोमीटर का सफर को तय करने 7 से 8 घण्टे का समय लगता है.
शिव बारात की अगुवाई खुद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करते हैं
हाजीपुर में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली भव्य शिव बारात की परम्परा के साथ स्थानीय नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की भी शिवबारात को लेकर एक परम्परा है. हाजीपुर में निकलने वाले भव्य शिव बारात की अगुवाई खुद सांसद और अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय करते हैं. बारात के सबसे आगे सजीधजी बैल गाडी पर शिव पार्वती की पालकी लिए खुद नित्यानंद राय गाड़ीवान बन शिवजी की पालकी लेकर पूरे शहर में हांकते हैं. करीब 30 सालों से ज्यादा से नित्यानंद राय हाजीपुर के इस शिवबारात की परम्परा से जुड़े हैं और बताते हैं की विधायक , सांसद या मंत्री बनने के बावजूद शिवजी की बारात में शिवजी का गाड़ीवान बनने का मौक़ा किसी सूरत में नहीं छोड़ते हैं.
4+