बक्सर (BUXER) : बक्सर में मजदूरों को पुआल से पशु चारा की कटाई करते वक्त शिव जी और साई जी का मूर्ति मिली. ये मामला जिला के नावानगर प्रखण्ड इलाके के सिकरौल थाना के रेका गांव का है. जहां किसी ने इसे पुआल के ढेर में छुपा रखा था. ये दोनों मूर्तियाँ चांदी की बताई जा रही है. मिले मूर्तियों में एक शिव जी का दूसरा साई जी का है मूर्ति है. दोनो मूर्तियों की कीमत 28 हाजर से ऊपर की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना पर पहुंची सीकरौल थाना की पुलिस ने दोनो मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल यह मूर्ति पुआल के ढेर में आया कैसे आया इन सारी बातों पर पुलिस जांच कर रही है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रेंका भारत राजभर बुधवार की सुबह पशु चारा के लिए पुआल काट रहे थे तभी पुआल में से दोनों मूर्तियां जमीन पर गिर पड़ी थी. जिसे देख सभी हैरान हो गए. पुआल काट रहे किसानों ने दोनों मूर्तियों को उठाकर बगल के पेड़ के नीचे रख दिया. जिसकी सूचना पहले गांव के मुखिया और सरपंच को दी गई. जिसके बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी सूचना सिकरौल थाना को दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल स्थानीय थाना पुलिस बरामद मूर्तियों की जांच कर रही है.
4+