किशनगंज(KISHANGANJ): किशनगंज में महागठबंधन के घटक दलों की एक बैठक का आयोजन जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुआ. बैठक में कांग्रेस ,राजद सहित तमाम दलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में आगामी 25 फरवरी को पूर्णिया में आयोजित होने वाली महारैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई. साथ ही सभी से रैली में शामिल होने की अपील की गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा की पूर्णिया में आगामी लोकसभा चुनाव का आगाज होगा और यह रैली ऐतिहासिक होगी. वहीं उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार से सभी लोग त्रस्त हैं और भाजपा ने आठ सालों से सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर देश को तोड़ने का काम किया है. वहीं उन्होंने जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा पर जल्द कारवाई की बात कही है. बैठक में मौजूद सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि भाजपा अगर हिंदू राष्ट्र , हिन्दी मुसलमान,पाकिस्तान की बात नहीं करे तो उनका खाता नहीं खुलेगा. बैठक में मौजूद जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि पूर्णिया से भाजपा भगाओ देश बचाओ का बिगुल फूंका जायेगा और यह रैली ऐतिहासिक होगी.
4+