पटना(PATNA): कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में सीपीआइ एमएल का पांच दिवसीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने अपने पूर्व वक्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान पर चुटकी ली है. सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस भी विपक्षी एकता की उतनी ही पक्षधर है जितना खुद नीतीश कुमार, लेकिन प्यार में कभी कभी एक समस्या भी आ खड़ी होती है कि इसकी पहल कौन करे? वह कौन होगा जो पहले आई लव यू बोलेगा? और इसके कारण यह समस्या कभी-कभी गंभीर रुप ले लेती है. कई बार तो मौके भी चूक जाते हैं.
हालांकि उन्होंने कहा कि वह इन गंभीर मुद्दों पर कांग्रेस की ओर से कोई साफ राय रखने में फिलहाल सक्षम नहीं है, लेकिन वह सीएम नीतीश कुमार की भावनाओं को कांग्रेस के वरीय नेताओं तक पहुंचा जरुर देंगे.
विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई तो 100 का आंकड़ा भी पार नहीं करेगी भाजपा
यहां बता दें कि अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि यदि कांग्रेस विपक्ष की सारी विपक्षी पार्टियों को एकजूट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करती है तो भाजपा के सामने 100 सीटों का आंकड़ा भी पार करना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा था अब यह फैसला कांग्रेस को लेना है, हम इसके लिए तैयार बैठे हैं और कांग्रेस के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन यदि मेरी सुझाव पर अमल नहीं किया गया तो परिणाम क्या होगा, इसकी जानकारी आप सबों को भी है.
अनुभवी लोग काफी सोच समझकर करते हैं अपने प्यार का इजहार
हालांकि सलमान खुर्शीद ने सीएम नीतीश कुमार के इस बयान का स्वागत किया, साथ ही यह भी कहा कि गुजरात मॉडल की जगह अब बिहार मॉडल की चर्चा करने की जरुरत है, लेकिन सलमान खुर्शीद ने अपने बयान में यह भी कहा कि कभी कभी जिनमें अनुभव की कमी होती है, बहुत ही जल्द अपने प्यार का इजहार कर देते हैं, लेकिन अनुभवी लोग काफी सोच समझकर अपना इजहार करते हैं.
सलमान को नीतीश के प्यार में क्या दिखता है
अब पता नहीं कि सलमान खुर्शीद को नीतीश कुमार के इस प्यार में क्या दिखता है, लेकिन एक बात तो साफ है कि नीतीश कुमार ने अपनी तरफ से कांग्रेस को ‘आई लव यू’ बोल दिया है. अब देखना यह है कि कांग्रेस इसका जवाब किस रुप में देती है. नीतीश का प्यार स्वीकार होता है, या पूर्व की तरह अपने लेटलटीफी की आदत में इस प्यार को भी गंवा देती है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
4+