गोपालगंज (GOPALGANJ) : गोपालगंज में महिला पुलिस टीम नारायणी दल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की टीम ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट के अड्डे से एक नाबालिग युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष भी शामिल हैं. ये कार्यवाई नारायणी दल के द्वारा नगर थाना के हरखुआ मोहल्ले में चीनी मिल के पास की गयी है. इसके साथ ही पुलिस को इनके पास से कई आपत्तिजनक समान भी मिले है.
निजी गेस्ट हाउस में छापेमारी
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा हाल ही में जिले में महिला पुलिस की नारायणी दल का गठन किया गया है. नारायणी दल के द्वारा सूचना मिलने पर निजी गेस्ट हाउस में छापेमारी की गयी. तो वहां से एक नाबालिग युवती, दो महिला और एक पुरुष को देह का धंदा करते पाया गया. वही एसडीपीओ ने कहा की गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसपी ने नारायणी दल के कार्रवाई की सराहनीय करते हुए सम्मानित करने की भी बात कही है.
4+