मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. कार सवार कुछ लोग एक लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा कर ले गये. अहियापुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर की यह घटना है. दादर रोड के एक टाइल्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है. सीसीटीवी में दिख रहा है की ब्लू जींस और पिंक टीशर्ट पहने एक लड़की जा रही है, तभी स्विफ्ट डिजायर कार अचानक लड़की के पास रूकती है, कार सवार को देखकर लड़की भागने लगती है, लेकिन थोड़ी दूर जाकर वे लोग लड़की को जबरन गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले जाते हैं. घटना की सूचना अहियापुर पुलिस को दी गई. सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. थोड़ी देर बाद डीएसपी टाउन राघव दयाल भी मौके पर पहुंच गए. डीएसपी ने भी स्थानीय लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई कुछ भी नहीं बताया. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ने थाने में शिकायत नहीं की है. कार के नंबर से सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है.
4+