मोतीहारी(MOTIHARI): हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद देश के वित्तीय संस्थानों की स्थिति को लेकर उठ रही आवाजों के बीच कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत आज मोतिहारी में भी जिला कांग्रेस कमिटी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाजार शाखा पर विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राज्य स्तर के नेताओं ने भी भाग लिया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के आधार पर अडानी समूह के वित्तीय घोटाला से संबंधित जांच जवाईंट पार्लियामेंट्री कमिटी से कराने की मांग की है.
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने जो खुलासा किया है उसपर सरकार को जबाब देना होगा. हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जो कम्पनी कुछ वर्ष पहले कुछ भी नहीं था अचानक दुनिया के शीर्ष कम्पनियों में आ गया. बारह लाख करोड रुपया कोई कम नहीं होता. कहां से आया यह पैसा. इसका जबाब देना होगा. इसलिए कांग्रेस पार्टी यह मांग कर रही है कि इस मुद्दे को जॉइन्ट पार्लियामेंट्री कमिटी में रखा जाए और जाँच के बाद इस रैकेट से जुड़े लोगों को सलाखों में डाला जाए.
4+