बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है.बीजेपी के फायरब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट-2 है. रात में पटना में पुलिसकर्मी को गोली मारी गई, तो सुबह में शेखपुरा में छात्र की हत्या हो गई. बेगूसराय में बीते दिनों शराब माफिया ने एसआई खामस चौधरी को कुचलकर मार डाला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस राज्य में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हो उस राज्य में जनता की सुरक्षा कौन करेगा?
बिहार में बढ़ रहे अपराध पर नीतीश को जवाब देना चाहिए- गिरिराज सिंह
आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में अपराधियों में प्रशासन का बिल्कुल खौफ नहीं है. ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से 1990 का दौर वापस लौट रहा है. डॉक्टर से खुलेआम रंगदारी मांगी जा रही है. इस मामले पर पुलिस गंभीर नहीं है.
नीतीश मानसिक रूप से बीमार चल रहे: सम्राट चौधरी
वहीं सीएम नीतीश ने बीजेपी के नेताओं को कहा था कि बीजोपी के लोग अंड-बंड बोलते हैं, इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो चुके और अब मानसिक रूप से बीमार भी चल रहे हैं.इसपर हमलोगों को कुछ नहीं कहना है, बिहार की जनता सभी चीजों को देख रही है और इसका बदला 2024 के चुनाव में वो लेकर रहेगी. वहीं जेडीयू में टूट के सवाल पर सम्राट ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड से हमलोगों को क्या लेना देना है जो उसे कोई तोड़ने की कोशिश करेगा.
4+