बेगूसराय (BEGUSARAI) : अपने पांच दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह एक बार फिर विपक्ष पर पूरी तरह हमलावर है. बेगूसराया में उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर विपक्ष की आलोचना की है. हाल की घटनाओं में औरंगाबाद के हासपुर में मंदिर के सामने गौ मांस टांगने को लेकर गिरिराज सिंह ने सीधे-सीधे बिहार सरकार को घेरते हुए कहा है कि यही बात अगर किसी मस्जिद के समक्ष किया जाता. तब बिहार सरकार एवं नीतीश लालू के नुमाइंदे हो हल्ला करते. लेकिन क्योंकि मंदिर के सामने ऐसी हरकत को अंजाम दिया गया है. इसलिए नीतीश लालू चुप है. तो वही तेजस्वी की भी जुबान नहीं खुल रही. यह लोग बिहार में सरिया कानून के साथ-साथ सनातन को खत्म करने की साजिश में जुटे हुए हैं.
भाजपा की सरकार में सभी आरोपियों को मिलेगी सजा
वहीं उन्होंने सैनिकों पर आतंकवादी हमले के आलोक में फारूक अब्दुल्ला के द्वारा दिए गए बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह भाजपा की सरकार है. अब वहां फारूक अब्दुल्ला की सरकार नहीं चल रही और जिन्होंने भी ऐसे कुकृत्य किया है उन्हें सजा दिलाई जाएगी. एक समय वह था जब फारूक अब्दुल्ला के शासनकाल में एसपी की हत्या कर दी गई थी. आज फारूक अब्दुल्ला बतादे कि वह आम लोग के द्वारा हत्या की गई थी. या हत्या करने वाले लोग आतंकवादी थे. जिन्होंने भी ऐसे काम किए हैं वह आतंकवादी ही है और उन पर करी से करी कार्रवाई की जाएगी.
पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तक बिहार में जदयू को जितनी हेकड़ी करनी हो कर ले. क्योंकि आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. जनता मोदी की गारंटी वाली सरकार ही चाहती है और निश्चित रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू की मुश्किलें आने वाले समय में बढ़ाने वाली है.
4+