टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-मौत छूकर निकल गई, लेकिन मां और मासूम बच्चों का कुछ नहीं बिगड़ा. जाको राखे साईया मार सके न कोई. ऐसा ही कुछ उदाहरण बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन में शनिवार को देखने को मिला. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन बाढ़ से नई दिल्ली जा रही थी, तब ही एक परिवार के साथ बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल, ट्रेन में चढ़ने के दौरान मां और उसके दोनों बच्चें ट्रेन के नीचे आ गए. इसे देख प्लेटफार्म में लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. हालांकि, ट्रेन गुजर गई, लेकिन दो मासूम बच्चे औऱ मां का बाल भी बांका नहीं हो सका. ऐसा चमत्कार देख और सुनकर सभी दंग रह गये .
नई दिल्ली जा रहा था परिवार
विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से बाढ़ से नई दिल्ली एक परिवार अपने दोनों बच्चों के साथ प्लेटफार्म नंबर 3 पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी. ट्रेन में चढ़ने के दौरान इतनी भीड़ थी कि माँ अपने दोनों बच्चों के साथ नीचे गिर गई. महिला अपने दोनों मासूम बच्चों के साथ पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच पड़ी रही. जिसके बाद एक के बाद एक बोगी उस महिला के ऊपर से गुजरती रही. लोगों ने सोचा कि महिला की जान चली गई. लेकिन, भगवान का लाख-लाख शुक्र रहा कि दोनों बच्चों और मां को खंरोच तक नहीं आई. महिला रेल पुलिस कर्मी विनीता ने महिला और बच्चों को बचाया. बाद में ट्रेन में चढ़े पति ने अपने समान को छोड़ कर ट्रेन से छलांग लगा दी और बच्चों को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए.
बेगूसराय का रहने वाला है परिवार
जानकारी के मुताबिक रवि कुमार मूल रूप से बेगूसराय के रहने वाले हैं. जो अपने पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली जाने के लिए विक्रमशीला एक्सप्रेस पकड़ने आए थे. इस घटना के बाद सभी हैरान रह गये. तरह-तरह की चर्चाए और शोरगुल इस घटना को लेकर देखने को मिली.
4+