बेगूसराय(BEGUSARAI):लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पक्ष-विपक्ष की पार्टियों के बीच अभी से सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है. सभी अपनी-अपनी खीर को ज्यादा मिठी बताने और दूसरों की फिकी बताने में व्यस्त हैं. इसी बीच बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया हैं.
कांग्रेस जितनी गालियां देगी, जनता उतना ही प्यार करेगी - गिरिराज सिंह
मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को गाली दिया था. इसके बाबजूद देश की जनता का समर्थन मोदीजी को मिला. और नरेंद्र मोदी दुबारा देश के प्रधानमंत्री बने. एक बार फिर आज खरगे पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे हैं. इसका मतलब ये स्पष्ट है कि 2024 में एक बार फिर देश के लोग पीएम मोदी को आशीर्वाद देकर जीत दिलायेंगे.
“कसाई के कहने से गाय नहीं मरती”
आगे गिरिराज सिंह ने कांग्रेस की तुलना कसाई और पीएम मोदी की तुलना गाय से करते हुए कहा कि “कसाई के कहने से गाय नहीं मरती” आज नरेंद्र मोदी जन-जन के दिलो तक पहुंच चुके हैं. और जनता उन्हें अपने सर आंखों पर बिठा कर रखती है. कांग्रेस की गाली बीजेपी के लिए जीत की गारंटी का कार्ड है.इसमे ज्यादा घबराने की बात नहीं है.
राजद-जदयू मुस्लिमों को खुश करने का प्रपंच रचती है- गिरिराज
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन और आरजेडी के मंत्री तेजप्रताप के विरोध जताने पर करारा जवाब दिया. और कहा कि धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने से राजद की ओर से धमकी जा रही है. राजद-जदयू पार्टी सिर्फ मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए प्रपंच रच रही है. इसका जवाब भी जनता ही देगी. और हम जैसे लोग भी देंगे.
4+