गया (GAYA) : गया में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां के शख्स हाईटेंशन बिजली पोल पर चढ़ गया, और इस पोल पर चढ़ कर वो बिजली के तार को छूने की कोशिश कर रहा था. जिस पोल पर ये आदमी चढ़ा था वो करीब 100 फीट की ऊंचाई का है. बताया जा रहा है कि इस पोल से 33000 वोल्ट की अलग-अलग कई तारें गुजरी थी, लेकिन किस्मत ने इस शख्स का साथ दिया. करीब 1 घंटे के भयावह ड्रामे के बीच यह शख्स जिंदा बच गया.
1 घंटे तक चलता रहा सिलसिला
यह घटना गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र के परसाकला गांव की है. जहां एक शख्स अचानक से हाईटेंशन बिजली पोल के एकदम से सिरे पर देखा जाता है, जो इस पोल में तारों को भी छूने की कोशिश करता है. मौत को आमंत्रण देने का यह भयावह खेल देख लोग दहल जाते हैं. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां मौजूद थी. लोग हाईटेंशन बिजली पोल पर चढ़े शख्स को उतरने की बात कहते हैं, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होता है और करीब 1 घंटे तक ये सिलसिला चलता रहता है.
नीचे उतर आने की गुहार लगाते रहे लोग
इस दौरान लोग उसे नीचे उतर आने की बात कह रहे थे. बिजली का करंट लग जाने को चेतावनी भी दे रहे थे. लेकिन इस व्यक्ति के कान पर जु तक नहीं रेंग रहे थे,और कभी ऊपर तो कभी नीचे आ-जा रहा था. इस स्थिति को देख भीड़ में से किसी ने इसकी सूचना चेरकी थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद चेरकी थाना की पुलिस मौके के लिए रवाना हुई.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही उतरा और मौके से निकल गया
1 घंटे के लगातार ड्रामे के बाद वह शख्स अचानक से नीचे उतरा और फिर लोगों की भीड़ के बीच से बिना कुछ कहे निकल गया. उक्त शख्स के मौके से निकल जाने के बाद चेरकी थाना की पुलिस वहां पहुंची, तो पता चला कि इस तरह की घटना करने वाला शख्स यहां से चला गया है. वहीं पुलिस अब उस सरफिरे शख्स की पहचान करने में जुट गई है. फिलहाल इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है, कि वह शख्स कौन था.
4+