मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी देश भर में चलाएगी महासंपर्क अभियान


पटना (PATNA): केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा की ओर से बड़ी तैयारी है. इन नौ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम किए हैं, उन्हें घर-घऱ तक पहुंचाने को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी की है. बीजेपी अगले एक महीने तक बिहार सहित देश भर में महासंपर्क अभियान चलाने जा रही है. जिसकी शुरूआत आज से हो गई. एक-एक केंद्रीय मंत्रियों को सभी राज्यों में भेजा गया है. मंत्री सभी राज्यों में जाकर पत्रकारों से संवाद कर मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों का बखान कर रहे. इसी कड़ी में जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह को मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम में भाग लेने के लि पटना भेजा गया. कार्यक्रम में मंत्री ने एक घंटे तक धारा प्रवाह बोलते रहे.
अपने एक घंटे के मीडिया संबोधन में शक्ति मंत्री ने 55 प्वाइंट्स के माध्यम से बताया कि किस तरह से उनकी सरकार गांव के गरीबों से लेकर किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों,नौजवानों, छात्रों के बारे में सोच रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज दुनिया भारत में विश्वास करती है और विश्व को भारत पर भरोसा है और भारत को नरेंद्र मोदी पर. साथ ही कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है.
4+