मधुबनी(MADHUBANI): बिहार के मधुबनी जिले में सीमा बल के जवानों ने एक विदेशी महिला को पकड़ा है. जहां हारालाखी थाना क्षेत्र के पिपरौंन बॉर्डर भारत नेपाल सीमा से भारत से नेपाल जाने की कोशिश करनेवाली महिला को तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान उज्बेकिस्तान के मुखब्बत मुरोडोवा के रूप में की गई है.
बिहार के पिपरौंन बॉर्डर से विदेशी महिला गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार महिला देखने से विदेशी लग रही थी. जिससे एसएसबी ने शक के आधार पर उक्त महिला से पूछताछ की, पूछताछ के क्रम में महिला के पास दो पासपोर्ट होने की जानकारी मिली, दोनों पासपोर्ट एक ही नाम से बने है, लेकिन पासपोर्ट नंबर और वैधता अलग अलग है. वहीं जब महिला ने अपना वीजा दिखाने से भी मना कर दिया, तब विदेशी महिला को अग्रिम कार्रवाई कै लिए गिरफ्तार किया गया.
4+