हीटवेव की चपेट में आकर आरा में भी पांच लोगों ने तोड़ा दम, सैकड़ों अस्पताल में इलाजरत, प्रशासन अलर्ट

आरा(ARRAH):भोजपुर जिले में नौतपा के दौरान चल रहे हीटवेव की वजह से अब तक कुल पांच लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो गर्मी का खौफनाक मंजर जनमानस के लिए डर का माहौल पैदा कर रहा था. कल आकाश से आग का गोला बरस रहा था. वहीं लोग हीट वेब से ग्रसित आरा के सदर अस्पताल में तड़प रहे थे. आलम यह था कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से प्रशासन भी सकते में आ गया था.जबकि चुनावी ड्यूटी में लगाए गए तीन सरकारी कर्मी काल के गाल में समा गए.वहीं दो और लोगों की मौत हो गई.
हीटवेव से लोगों की हो रही मौत से प्रशासन अलर्ट
जिला प्रशासन ने इस आलम को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया और आरा के सदर अस्पताल सहित जिले के तमाम पीएचसी में चिकित्सकों की एक बड़ी टीम गठित करते हुए तैनाती कर दी ताकि मरने वालों की तादाद और ना बढ़े.हालांकि जिला प्रशासन के चौकन्ना होने की वजह से अभी तक हीट वेव से आज एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं सदर अस्पताल में दर्जनों लोग भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.कई चुनाव कर्मी भी हीट वेव की चपेट में आने की वजह से सदर अस्पताल में इलाजरत हैं.
अस्पताल प्रबंधन मरीजों की हरसंभव कर रहा है मदद
गर्मी का आलम यह है कि सड़क के किनारे लोग बेल का शरबत ,निम्बू पानी और नारियल पानी का सहारा ले रहे हैं, ताकि बॉडी में डिहाइड्रेशन नहीं हो. वहीं जिला प्रशासन ने पांच मौत के बाद पूरी तरह से कमर कस लिया है और लगातार इसकी मॉनिटरिंग जिला अधिकारी भोजपुर महेंद्र कुमार कर रहे हैं. वैसे में अस्पताल प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और इलाज की समुचित व्यवस्था कर हीट वेव की चपेट में आए लोगों का इलाज कर रहे हैं.
4+