पटनाPATNA): झारखंड और बिहार में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों का हाल बेहाल है. वहीं लू की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है. बिहार और झारखंड के कई जिलों में लू से अब तक बहुत लोगों की जान जा चुकी है. वहीं औरंगाबाद में लू के कहर से 12 लोगो की मौत हो गई है और 35 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है, तो वहीं नालंदा में हिट वेव से एक होमगार्ड के जवान सहित 4 लोगों की मौत हो गई है और 23 लोगों का इलाज बिहराशरीफ के सदर अस्पताल में चल रहा है.
औरंगाबाद में 12 लोगों की मौत 200 अस्पताल में भर्ती
औरंगाबाद के चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार में बताया कि हिट वेब का शिकार होकर दिनभर में लगभग 200 मरीज आए और उनका इलाज किया गया. हिट वेब के मरीज आने के बाद अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, डीपीएम मो अनवर आलम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशुतोष कुमार सिंह एवं अस्पताल प्रबंधक ने सदर अस्पताल में भरती मरीजों को देखा. जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावह स्थिति है,लेकिन अस्पताल में हिट वेब के भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कटिबद्ध है. उन्होंने बताया कि 5 मरीज इलाज के दौरान जबकि 7 मरीज ब्राउट टू डेड आए.इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 12 लोगों की जान गई है.
नालंदा मे 4 लोगों की लू से गई जान
वहीं नालंदा में मृतक में एक होमगार्ड का जवान रमेश प्रसाद है जो सिवान जिला के रहने वाले है. आपको बताये कि चुनाव में इनकी डियूटी बिहराशरीफ में लगाया गया था, अचानक हिट वेव से आज इनकी मौत हो गई. वही दूसरा सोहसराय के मनशूर नगर में सड़क किनारे अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई. बताते चले कि नालंदा में पारा 44 डिग्री है जिसकी वजह से लोग बेहाल है. आज सुबह से 16 लोग हिट वेव की वजह से बीमार होकर सदर अस्पताल पहुंचे है. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अफरा तफरी का माहौल है. कुछ लोग अपने घर से टेवल फैन लेकर पहुचे है, जो भी मरीज पहुंच रहे है उन्हें ठंडा पानी से नहलाया जा रहा है और शरीर पर बर्फ भी रखा जा रहा है.
4+