सिवान (SIWAN): राष्ट्रीय लोक जनता दल की विरासत बचाओ नमन यात्रा का पहला चरण सोमवार को सिवान के बिन्दुसार में समाप्त हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिन्दुसार में शहीद चंद्रशेखर उर्फ़ चंदू जी के स्मारक पर माल्यार्पण किया. मल्यार्पण के बाद सभा को संबोधित किया और यात्रा के पहले चरण की समाप्ति का एलान किया. कुशवाहा ने संबोधन के बाद बयान देते हुए कहा फर्स्ट पेज की यात्रा से हम लोग काफी प्रसन्न हैं. इसलिए कि जितनी अपेक्षा नहीं थी उससे कई गुना ज्यादा लोगों का समर्थन दिखा. समाज के सभी वर्ग के लोगों का समर्थन दिखा. जहां हम को 4:00 बजे शाम में पहुंचना चाहिए था रास्ते में इतनी जगह रोक कर लोगों ने स्वागत किया कि वहां 9:00 बजे 10:00 बजे रात में पहुंचते थे. जदयू के लिए खतरे की घंटी उसी दिन हो गई जिस दिन नीतीश कुमार ने कहा बिहार को हम उसी हाथों में सौंपेंगे जिन हाथों ने बिहार को 2005 के पहले बर्बाद किया. उसी दिन नीतीश कुमार ने राजनीतिक रूप से अपने डेथ वारंट पर साइन कर दिया. अब जब लोगों के बीच हम जा रहे हैं तो लोग भी हमारे बातों का समर्थन कर रहे हैं.
वही राबड़ी आवास पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर कुशवाहा ने कहा ये तो पहली बार उनके यहां नहीं हुआ है इससे पहले भी हुआ है. पॉलिटिकल दुश्मनी से की जा रही है हम यह भी नहीं कह सकते हैं किस कारण से की जा रही है ऐसी कार्यवाही पर हम कुछ नहीं कह सकते हमको नहीं मालूम। तेजस्वी यादव के बात में थोड़ी सच्चाई हो सकती है लेकिन यह कहने से पहले उनको इस बात का भी जवाब देना चाहिए जिस दिन पहली बार लालू यादव जेल गए थे क्या उस दिन एनडीए की सरकार थी. उस दिन तो जिस पक्ष में थे लालू यादव उसी पक्ष की सरकार दिल्ली में भी हुआ करती थी. तब सीबीआई ने जो मुकदमा दायर किया उस में जेल गए लालू यादव.
4+