पूर्णिया (PURNIYA): दो पक्षों में आपसी झड़प के दौरान लाठी डंडे से लैस गाली गलौज करते एक युवक ने कमर से अवैध हथियार निकाल कर दूसरे पक्षों के ऊपर फायरिंग करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.अवैध हथियार से फायरिंग करते युवक का वायरल वीडियो पूणियां जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक रामपुर गांव का निवासी चंदन महतो पिता भागरीथ महतो बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में युवक द्वारा हथियार से फायरिंग के बाद युवक के सहयोगी के द्वारा हथियार लेते दिख रहा है. गनीमत ये रही कि अवैध हथियार से इस फायरिंग में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
वायरल वीडियो देख सहमे लोग
वायरल वीडियो पर पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल कर शिंकजा कसा गया.वायरल वीडियो के मामले में एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने बताया कि ये मामला एक सप्ताह पूर्व का है विपक्षी के द्वारा युवक के विरुद्ध जानकीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
युवक पुलिस से बचने के लिए ठिकाना बदल रहा है
एसडीपीओ ने बताया कि उनलोगों के द्वारा आपसी समझौता करने के लिए पंचायत बुलाने की सूचना हमें मिली थी उनलोगों की आपसी सुलहनामा नहीं होने पर वीडियो वायरल किया गया है. वहीं आरोपी युवक पुलिस के चंगुल से बचने के लिए दरबदर अपना ठिकाना बदल रहा है एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने बताया कि जल्दी ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होगी. बताया अपराधी कोई भी हो पुलिस के शिकंजे से बच नहीं सकता है.
लेनदेन के कारण ही गाली मारपीट
बताया जाता है कि पूर्व में ही आरोपी चंदन महतो से खेत में मजदूरी का रुपया मांगने गए पीड़ित संजीत कुमार गया था रुपया का लेनदेन के कारण ही गाली गलौज मारपीट के दौरान जान से मारने के उद्देश्य से अवैध हथियार से फायरिंग की गई थी. मामले में पीड़ित संजीत कुमार जानकीनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
वायरल वीडियो एक सप्ताह पूर्व का है
मामले में थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि वायरल वीडियो एक सप्ताह पूर्व का ही है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जानकीनगर कांड संख्या 374/25 दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
4+