आज से बिहार विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, पहले ही दिन इन मुद्दों पर सरकार व विपक्ष आमने-सामने


पटना(PATNA):बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन पहुँच चुके है और सत्र के पहले दिन सरकार एवं विपक्ष दोनो की ओर से राजनीतिक गर्माहट देखने को मिल रही है.
श्रवण कुमार का बड़ा बयान विपक्ष को सरकार का धन्यवाद करना चाहिए
विधानसभा सत्र शुरू होते ही ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का हक है, लेकिन उन्हें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि सरकार ने जो 5 सालों का कार्यक्रम रोजगार, उद्योग और नौकरी को लेकर बनाया है उसका समर्थन करना चाहिए. कहा कि विपक्ष केवल विरोध की राजनीति कर रहा है, और इसी तरह की राजनीति ने उन्हें पिछली बार 40 सीटों तक सीमित कर दिया था.मंत्री ने कहा अगर वे वही राजनीति जारी रखेंगे, तो आने वाले दिनों में जनता इन्हें ज़ीरो पर आउट कर देगी.
जनहित के मुद्दों पर सरकार पूरी तरह तैयार
श्रवण कुमार ने साफ कहा कि सत्र के दौरान जनहित के हर मुद्दे पर सरकार तथ्यात्मक और मजबूत तरीके से जवाब देने के लिए तैयार है.उन्होंने कहा हम लोग पूरी तैयारी के साथ आए है. जनहित के मुद्दों पर सरकार हर सवाल का जवाब देगी.
कांग्रेस विधायकों के JDU से संपर्क पर प्रतिक्रिया
हाल के दिनों में कांग्रेस के कुछ विधायकों के जदयू से संपर्क में होने की चर्चा पर उन्होंने कहाइन सब बातों को छोड़ि.विकास के लिए अगर कोई हमारे साथ आना चाहता है, तो विकास का दरवाजा सभी के लिए खुला हुआ है.उनके इस बयान को राजनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष को लेकर मौन
विधानसभा अध्यक्ष कौन होगा.इस सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार ने चुप्पी साध ली.उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया, जिससे राजनीतिक उत्सुकता और बढ़ गई है.
सत्र के साथ बढ़ी राजनीतिक सक्रियता
शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच बयानबाज़ी तेज हो गई है.आने वाले दिनों में रोजगार, उद्योग, बजट और शिक्षा जैसे मुद्दों पर सदन में गरमाहट देखने की संभावना है.
4+