बिहटा(BIHAR): बिहटा में एक प्रेमी युगल का प्यार 7 बंधनों में बंध गया और इसका गवाह बना मनेर थाना. थाना परिसर स्थित मंदिर में ही प्रेमी और प्रेमिका की शादी करवाई गई. बताया जाता है कि प्रेमी भोजपुर आरा का रहने वाला है जबकि प्रेमिका मनेर के महीनावा बाद के रहने वाली है. दोनों का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था और आरा से प्रेमी प्रेमिका से मिलने महिनावा बाद पहुंचा था. जिसे देखकर परिजन और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई करने लगे.इसके बाद जब पुलिस को सूचना मिली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची . फिर सभी को पकड़कर थाने ले आई. थाने में सुलह हुई और फिर दूल्हा शादी करने को राजी हो गया. दुल्हन भी अपने प्रेमी को पाने के लिए बेताब थी तो उसने भी हां कह दी. दोनों की हां ने थाने को भी बल दिया और दोनों बालिग होने की वजह से थाने ने उनका पूरा सहयोग किया और प्रेमी के परिजनों को बुलाकर मंदिर परिसर में ही उनकी रजामंदी से एक दूसरे को वरमाला पहनाया और शादी हो गई. प्रेमी-प्रेमिका का हो गया और सात जन्मों के बंधन में दोनों बंध गए और इसका गवाह मनेर थाना की पुलिस के साथ-साथ सादिकपुर के रहने वाले लोग और स्थानीय लोग बने.
परिवार की रजामंदी से शादी के बंधन में बंधे प्रेमी-प्रेमिका
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के आरा मौला बाग के निवासी मोहन साहू का पुत्र विश्वजीत कुमार महीनावा बाद की अपनी प्रेमिका से मिलने बीती रात पहुंचा था. इसी दौरान इस बात की भनक परिजनों और ग्रामीणों के लग गई. परिजनों और ग्रामीणों ने उसे मौके से पकड़कर जमकर पिटाई की. प्रेमी के घर वालों को सूचना दी गई वहां से उनके अभिभावकों को बुलाकर मनेर थाने लाया गया एवं आपसी रजामंदी से थाने के मंदिर में दोनों की शादी की गई. खरमास में शादी चर्चा का विषय रहा.
4+