औरंगाबाद: सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला करने की माओवादियों की योजना विफल, विस्फोटक और कारतूस बरामद
![औरंगाबाद: सुरक्षा बलों पर बड़ा हमला करने की माओवादियों की योजना विफल, विस्फोटक और कारतूस बरामद](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22085/New-Project-(4).jpg)
औरंगाबाद(AURANGABAD): अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस ने सुरक्षा बलों पर हमले की माओवादियों की एक बड़ी योजना विफल कर दी है. पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को यहां प्रेसवार्ता में बताया कि खुफिया इनपुट मिला कि अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना के बन्दी, करीबा डोभा, पचरूखिया और आसपास के इलाको में माओवादियों की टीम सुरक्षा बलों पर हमले की तैयारी कर रही है. इस सूचना पर सर्च ऑपरेशन तेज किया गया. सर्च अभियान में ही पहाड़ों में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया विस्फोटक, अन्य आपत्तिजनक वस्तुओं और जीवन यापन के सामानो समेत कुल 43 सामानों को बरामद कर यथास्थान विनष्ट कर दिया गया.
ये सामान हुए बरामद
विनष्ट आपत्तिजनक सामानों के अलावा पुलिस ने मौके से एक फ्लैश, एक 303 बोल्ट, 7.62 एमएम का 46 जिंदा कारतूस, एक पीएलजीए कैप, एक गोदरेज की बंद तिजोरी, 19 प्रेशर स्वीच शामिल है. साथ ही जीवन यापन की बरामद सामग्रियों में एक प्लास्टिक कंटेनर, 50 फीट बिजली का तार, एक अदद कोर्डेक्स वायर क्नॉट, दो बैट्री, 27 पावर सोर्स(9 वोल्ट बैट्री), 180 मीटर कोर्डेक्स वायर, 90 मीटर बिजली तार, एक प्रेशर आइईडी, 35 मीटर काले रंग का रेमंड का कपड़ा, एक गोदरेज तिजोरी, तीन लाईटर, दो हेक्सा, एक कटर, एक कैमरा फ्लैश, एक मल्टी मीटर, दो कॉम्बैट कैप(1 पीएलजीए बैज), दो किलो अल्यूमीनियम पाउडर, एक इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, एक इलेक्ट्रिक कटर, चार-चार बैट्री का पावर सोर्स 7 अदद, पांच जोड़ी स्पॉर्टस शुज, एक जोड़ी जंगल शू, बिस्कुट पैकेट पांच अदद, एक सुगर फ्री, आठ बोतल छपाई स्याही और दो पैकेट सत्तू शामिल है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर 10-15 अज्ञात माओवादियों को आरोपी बनाया गया है. एसपी ने कहा कि छापेमारी अभियान से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.
4+