मोकामा में आगलगी की घटना में 40 घर जले, कई मवेशियों की मौत, ग्रामीणों के भी झुलसने की खबर

मोकामा(MOKAMEH): बिहार के मोकामा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के मरांची थाना क्षेत्र के मालपुर पंचायत में भयानक आग लग गई. इस आगजनी की घटना में कुल 40 घरों के जलने की सूचना मिल रही है तो वहीं एक दर्जन से अधिक मवेशी के जलकर मरने की सूचना है. वहीं, कई मवेशी झुलस भी गए हैं और कई जख्मी हालत में हैं. इधर, मवेशियों को बचाने और घरों के सामान को बचाने के दौरान कई लोग भी जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. मौके पर कई थानों की टीम तैनात है. कई दमकलों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है.
वहीं, मोकामा के अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि आकलन नुकसान का किया जा रहा है और सरकारी नियम अनुसार भरपाई करने की कोशिश की जाएगी. वहीं, थाना अध्यक्ष मरांची अवधेश कुमार ने बताया कि 30 से 40 घर जलकर राख हो गए हैं. घर में रखे सभी सामान जलकर भस्म हो गए हैं. इस दौरान कई मवेशी भी आग की चपेट में आ गए हैं तो कई लोग भी झुलस गए हैं.
4+