पटना (PATNA): राजधानी पटना के खुसरूपुर से खौफनाक घटना सामने आया है. जहां नगर नौसा रोड के समीप गुरुवार की अहले सुबह हीरो कंपनी के शोरूम में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह लगी जिसकी चपेट में शोरूम में काम करने वाले एक गार्ड को अपने चपेट में ले लिया. साथ ही शोरूम में रखे दर्जनों गाड़िया भी जल कर राख हो गई.
अग्निशमन दस्ते की पांच गाड़ियों ने मिलकर आग पर पाया काबू
घटना के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे खुसरूपुर के मां काली ऑटोमोबाइल हीरो शोरूम में अचानक धुआ उठने लगा. देखते ही देखते धुआ आग का रूप ले लिया और पूरा शोरूम तेजी से जलने लगा. इस बीच आसपास के लोगों के बीच आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना के पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी. जिसके बाद अग्निशमन दस्ते की 5 गाड़ियों ने मिलकर घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिसके बाद पता चला कि शोरूम में एक गार्ड रोशन कुमार की मौत हो गई है.
परिवार वालों में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही रोशन के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि रोशन रात्रि के वक्त शोरुम में गार्ड की नौकरी करता था. रात के समय वह शोरुम में ही सोता था. आग लगने की घटना के बाद वह आग की चपेट में आ गया और जलने से उशकी मौत हो गई.
100 से अधिक गाड़िया जलकर राख
वहीं घटना स्थल पर मौजुद पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ठी से शोरूम में आग शोर्ट सर्किट के वजह से लगी है. लेकिन जांच के बाद ही सही से पचा चल सकेगा की शोरूम में आग कैसे लगी. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. साथ ही बताया गया कि हीरो शोरूम में लगभग 100 से अधिक गाड़ियां थी. जिसमें आधा से ज्यादा गाड़ियां जलकर राख हो गई.
4+