कटिहार (KATIHAR) : बिहार की कटिहार से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला करतूत सामने आया है जहां ब्याज के पैसे नहीं लौटाने पर 6 लोगों ने एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया. यह घटना कटिहार के बघवा गांव के समीप की है. इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. इस मामले को लेकर परिजनों और स्थान ने लोगों ने बताया कि मोहम्मद नावेद से मृतक गालिब ने 80 लख रुपए लिए थे. इस पैसे को उसने बाजार की मंडियों में लगाया था. बकायेदारों से वसूली ना होने पर उन्होंने गालिब को घर से बुलाकर पुल के समीप केरोसिन तेल से नहलाकर आग के हवाले कर डाला. इधर इस घटना के बाद पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है और प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं.
1 गिरफ्तार 4 की तलाश जारी
इस घटना के बाद परिजनों द्वारा आग में झुलसे शख्स ग़ालिब को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जहां सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी नावेद समेत अन्य एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य 4 की तलाश की जा रही है.
पत्नी का बयान
इस घटना के बारे में मृतक हाफिज मोहम्मद ग़ालिब की पत्नी पाकीजा खातून ने बताया कि रविवार की शाम 5 बजे वह गंगापुर स्थित ससुराल से घर के लिए निकले थे.. लेकिन वह रात 11 बजे तक घर नहीं पहुंचे बाद में पता चला कि मिट्टी तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया है.जब वह कटिहार सदर अस्पताल तक आयी तो उनकी मौत हो चुकी थी.. उन्होंने बताया कि उनके पति दूसरे के पैसे लेकर शुद्ध ब्याज पर चलाने का काम करते थे.इसी दौरान सिंघिया गांव निवासी मोहम्मद नावेद से उन्होंने पैसे लिए थे कुल 80 लाख रुपए का मामला था. इधर और उनके पति किसी को पैसे ब्याज पर दिए थे लेकिन सारे पैसे लेकर वो भाग चुका था. इधर मोहम्मद नावेद के द्वारा बराबर पैसे वापस लौटाने को लेकर प्रताड़ना दी जा रही थी.
4+