पूर्णिया(PURNIYA):पूर्णिया के चंपानगर बाजार में आज अचानक दो पक्षों में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि इसराइल हमास युद्ध को लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट पर गलत पोस्ट लिखे जाने को लेकर तनाव बढ़ा. उसके बाद रात में दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई.
इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर दो पक्ष में मारपीट
लोगों का आरोप है कि स्थानीय चंपानगर प्रशासन एक पक्षीय कार्रवाई कर एक ही पक्ष के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.जिसे लोगों में आक्रोश बढ़ गया है.इसके विरोध में आज लोगों ने टायर जलाकर रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों ने बाजार को भी बंद कर दिया है.सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. वहीं चंपानगर ओपी थाना प्रभारी डेजी कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही माहौल को शांत कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े :
4+